रेल ई-टिकट पर 30 जून तक कोई सेवाशुल्क नहीं!

यात्रियों को रेल ई-टिकट पर सेवाशुल्क से छूट की सुविधा 30 जून तक मिलना जारी रहेगी। यात्रियों की मदद करने और टिकट आरक्षण के लिए डिजिटल माध्यम से उन्हें भुगतान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इससे पहले 23 नवंबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर सेवाशुल्क को हटा लिया गया था।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस अवधि का विस्तार 30 जून तक के लिए कर दिया गया है। इस संबंध में रेलवे को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से संकेत दिए गए थे जिसके बाद यह फैसला लिया गया। IRCTC के जरिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराने पर 20 से 40 रुपए प्रति टिकट का सेवा शुल्क लगता है। डिजिटलन माध्यम से भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नवंबर में नोटबंदी के बाद सेवा शुल्क को हटा लिया था।
हाल ही में रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने सोमवार को रेलवे के डिजिटीकरण की वकालत की और कहा कि यह रेलवे की सूरत बदलने वाला होगा और इससे अरबों रुपए की बचत होगी। नई दिल्ली में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में ‘डिजिटल इंडिया’ के लिए डिजिटल रेलवे की थीम पर एक सम्मेलन में प्रभु ने कहा, “यह पता लगाया गया है कि भारतीय रेल नेस्कॉम के माध्यम से किस तरह से आईटी उद्योग के साथ भागीदारी कर सकती है।”
उन्होंने कहा, “इस उद्यम के माध्यम से विक्रेता और रेलवे दोनों को बराबर फायदा होना चाहिए। यह एक महत्वपूर्ण बदलाव होगा। यदि रेलवे दो अरब डॉलर का निवेश कर छह अरब डॉलर की बचत कर सकता है, तो यह महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।”
News Courtsey: BGR
ALSO READ:-
-
An attendant found an unattended bag belonging to two passengers in New Delhi-Ahmedabad Rajdhani Express on Sunday morning and handed it...
-
Two days after six commuters fell sick after consuming poor-quality food served on the New Delhi-Sealdah Rajdhani Express, the Railway...
-