ट्रेनों में बिना टिकट कटाए चढ़ गए थे 115 यात्री!

रेल अफसरों विभिन्न यात्री ट्रेनों में सघन जांच अभियान व औचक निरीक्षण कर बड़ी संख्या में बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों को पकड़ा है। इस दौरान कोरबा चलने वाली ट्रेनों को रोककर जांच की गई। कोरबा से चांपा होकर बिलासपुर की ओर अप व डाउन दिशा में चलने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर समेत 21 ट्रेनों में औचक जांच की गई। अभियान में कुल 324 प्रकरणों पर टीम ने 71 हजार 510 रुपए का जुर्माना वसूला।
रेल मुख्यालय के निर्देश पर बिलासपुर मंडल के अलग-अलग रेलखंड से आए अधिकारियों व रेलकर्मियों की टीम ने सघन जांच अभियान में भाग लिया था। बिना टिकट व अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर टीम ने चांपा स्टेशन में किलेबंदी कर कुल 21 कोचिंग ट्रेनों में विशेष अभियान चलाया। ट्रेनों के ठहराव पर सुबह से देर रात तक औचक निरीक्षण कर टिकट जांच की गई। कार्रवाई के दौरान पहले कोरबा से चांपा व रायगढ़ से चांपा होते हुए बिलासपुर के बीच अप व डाउन दोनों दिशाओं में चलने वाली यात्री ट्रेनों को टारगेट किया गया था। अभियान में एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में विदाउट टिकट, आरक्षित कोच में साधारण टिकट लेकर अनियमित यात्रा, अनबुक लगेज समेत अन्य तरह की अनियमितता पर कार्रवाई की गई। पकड़े गए अलग-अलग मामलों समेत 324 प्रकरण पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई से रेलवे की टीम ने कुल 71 हजार 510 रुपए जुर्माना भी वसूल किया।
डब्ल्यूटी पर कुल 37075 रुपए जुर्माना
रेलवे की विभागीय जांच टीम ने चांपा रेलवे स्टेशन में किलेबंदी भी कर रखी थी। इस दौरान गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेनों को रोककर औचक जांच किया गया। इनमें कोरबा-विशाखापट्टनम के बीच चल रही प्रतिदिन लिंक एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस, गेवरारोड पैसेंजर के अलावा उत्कल एक्सप्रेस, साउथ बिहार व झारखंड पैसेंजर भी अकलतरा स्टेशन में रोक निरीक्षण किया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के सहायक वाणिज्य प्रबंधक केसी स्वाइन ने टीम का नेतृत्व किया, जिसमें बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 115 यात्रियों से कुल 37 हजार 75 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
गंदगी फैलाते पकड़े गए 17
जांच अभियान के दौरान रेल अधिकारियों ने 17 यात्रियों को ट्रेन, प्लेटफॉर्म व स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते पकड़ा, जिनसे कुल 1650 रुपए जुर्माना वसूली किया गया। इस दौरान विभिन्न रेल सुविधाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। बगैर टिकट यात्री अथवा साधारण टिकट पर स्लीपर कोच में सफर कर रहे यात्रियों के साथ ट्रेन में यहां-वहां गंदगी फैलाते पाए गए यात्रियों पर कार्रवाई की गई। ट्रेन व स्टेशनों में ऐसे कई रेल यात्रियों को कूड़ा-करकट फैलाकर ट्रेन को गंदा करते पाए जाने पर उन्हें प्रति व्यक्ति 100 रूपए के हिसाब से जुर्माना किया गया। जनरल की बजाय स्लीपर कोच में यात्रा करते पाए गए एमएसटी वाले यात्रियों को समझाइश दी गई।
News Courtesy: NaiDunia