रेलवे में बंपर भर्ती, 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
रेलवे में 20 हजार ट्रेन चालक नियुक्त होंगे। सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए रेलवे बोर्ड में यह योजना बनी है। नए ट्रेन चालकों की नियुक्ति रेलवे भर्ती बोर्ड के कोटे से होगी। नई नियुक्ति से पूर्व की विभागीय तैयारी शुरू है। मई के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड से नई नियुक्ति की अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है। दरअसल, रेलवे में स्टेशन मास्टर, गार्ड, वाणिज्य क्लर्क व अन्य पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू है। इसके बाद ट्रेन चालक नियुक्त होंगे।
15 हजार की जरूरत
भारतीय रेलवे के 16 जोन में अभी करीब 75 हजार ट्रेन चालक हैं। लेकिन, सभी जोन में पांच से सात सौ पद रिक्त हैं। सिर्फ दक्षिण-पूर्व जोन में 472 एवं टाटानगर व चक्रधरपुर मंडल में 160 ट्रेन चालक चाहिए।
नई नियुक्त को ड्यूटी नहीं
2014 में रेलवे भर्ती बोर्ड से 18 हजार नए ट्रेन चालक नियुक्त हुए थे। लेकिन प्रशिक्षण के बाद करीब 10 हजार नए ट्रेन चालकों को घर भेज दिया गया। एनआरएसए के विरोध जताने पर अब उन्हें बुलाकर जरूरत के अनुसार ड्यूटी दी जा रही है।
डेढ़ वर्ष पुरानी मांग
चालकों की संख्या बढ़ाने की मांग डेढ़ वर्षों से रेलवे बोर्ड में उठ रही थी। इससे नई नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। फिलहाल, टाटानगर और खड़गपुर स्थित लोको ट्रेनिंग सेंटर में 2014 में नियुक्त 120 नए ट्रेन चालक प्रशिक्षण ले रहे हैं।
ट्रेन परिचालन में बेहतर पहल
दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के महामंत्री पारस कुमार के अनुसार नए ट्रेन चालकों की नियुक्ति से पुराने चालकों को सहूलियत होगी। पद रिक्त न रहने से ड्यूटी रोस्टर से सभी काम करेंगे। किसी को 12-13 घंटे ड्यूटी नहीं करनी पड़ेगी।